24 C
en

पेड़ वाले बाबा ने रामकृष्ण मठ में रोपे पौधे, दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

 


बस्ती। अपनों में पेड़ वाले बाबा के नाम से लोकप्रिय गौहर अली के संयोजन में बुधवार को बेलाडी- पिपरा गौतम मार्ग पर स्थित रामकृष्ण मठ में फलदार, औषधीय और छायादार पौधे रोपे गये। मठ के पुजारी महाराज राम प्रताप ने बड़े उल्लास से गौहर अली को स्थान बनाया और निर्धारित स्थानों पर मानक के अनुरूप बकईन, नीम, कचनार, सहजन, पपीता, अमरूद, आम, हर सिंगार, वाटल ब्रास, आंवला, बालमखीरा, हरा सेमर, जामुन, इमली, अमार, महुआ, पीपल, बरगद, कदम्ब, शमी आदि के लगभग 100 पौधे रोपित कराये।
मठ के पुजारी महाराज राम प्रताप ने पेड़ वाले बाबा के नाम से लोकप्रिय गौहर अली और उनके सहयोगी अखिलेश राज के प्रयास को सराहा। कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिये पौध लगाना अति आवश्यक है। उन्होने भरोसा दिलाया कि रामकृष्ण मठ में जो पौधे रोपे गये हैं उनकी पूरी सेवा करायी जायेगी। जब ये पौधे बड़े हो जायेंगे तो फल के साथ ही छाया भी देंगे
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment