24 C
en

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवा के लिये आगे आयें युवा चिकित्सक-डा. वी.के. वर्मा

 


बस्ती। जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी एवं होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के बैदोलिया में श्री बालाजी मेडिकल सेन्टर का उद्घाटन किया। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता है जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा अपने आस पास ही मिल सके। उन्हें सामान्य बीमारियों के इलाज के लिये भटकना न पड़े। सुलभ, सस्ती और समर्थ चिकित्सा के क्षेत्र में युवा चिकित्सक, फार्मासिस्ट बेहतर योगदान दे सकते हैं। श्री बालाजी मेडिकल सेन्टर के धर्मेन्द्र कुमार ने आगन्तुकांे के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बेहतर सेवा उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर  रामधनी, सिकन्दर, उदयभान,  सुनील चौधरी, सियाराम चौधरी, विनोद चौधरी, पंकज चौधरी, दुर्गा चौधरी, पतिराम चौधरी के साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment