24 C
en

सी.एम.ओ. ने किया जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन

 


बस्ती। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दूबे वैदिक मंत्रो के बीच विधि विधान से मालवीय रोड स्थित बादशाह टावर के परिसर में  जन    औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। कहा कि जन औषधि केन्द्र मरीजों के लिये वरदान है। उन्हें रियायती दरों पर जीवन रक्षक दवायें  उपलब्ध हो जाती है। लोगांे को इसका लाभ उठाना चाहिये। मंहगी दवाओं के स्थान पर जन औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली दवायंें भी पूरी तरह से कारगर है।
केंद्र संचालक प्रसन्न श्रीवास्तव ने उद्घाटन अवसर पर आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि जन औषधि केन्द्र पर सभी आवश्यक दवायंें उपलब्ध हैं। मरीजों को प्राथमिकता से विशेष छूट के आधार पर सेवा देना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव कुलविंदर सिंह, क.े क.े सिन्हा, आशीष सिन्हा, राजन यादव, यश जायसवाल, अभिषेक सिंह, राहुल कुमार , मोहित मिश्रा, अधिवक्ता सरदार दीपेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रजावत, विमल पाण्डेय, काजी फरमान, आदि उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment