सेठ. एम.आर. जयपुरिया बस्ती स्कूल में मनाई गई गुरु पूर्णिमा और वेदव्यास जयंती
गुरु गोविंद दोगे खड़े काकू लागे पाय!
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए
सेठ. एम.आर. जयपुरिया बस्ती स्कूल में गुरु पूर्णिमा और वेदव्यास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई आदरणीय प्रिंसिपल सुभाष जोशी जी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ब्रह्मा विष्णु तथा शिव की उपाधि दी गई है गुरु पूर्णिमा का महत्व वैदिक धार्मिक ही नहीं अपितु शैक्षिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है
नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे नृत्य गुरु मास्टर शिव ने कहा कि गुरु बुद्धि और मार्गदर्शन प्रेरणा और भक्ति शक्ति का ऊर्जा स्रोत है
नृत्य गुरु मास्टर शिव के कुशल निर्देशन में गुरु वंदना की प्रस्तुति आराध्य अस्थाना ,प्रियांशी गौड़, रिद्धिमा सिंह, नव्या चौधरी, कीर्ति दीप श्रीवास्तव ,रिद्धिमा विश्वकर्मा, यश, अरनव ,आचित्य, नितेश, उत्कर्ष, शिवेश ,वैभव, रौनित, आदि ने प्रस्तुति दी।
Post a Comment