टीन शेड के मकान में फांसी के फंदे से लटकता मिला व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के मईपुर गांव में सूरत से कमाकर आए 44 वर्षीय व्यक्ति अपने टीन शेड के मकान में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दिया। फांसी के फंदे से 2 दिन तक घर में लाश लटकती रही। घर के अंदर से दुर्गंध उठने पर पिता ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया। प्रधान रामबृक्ष ने घटना की जानकारी कलवारी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ किया फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया।
मईपुर निवासी प्रभुदीन 44 पुत्र धर्मराज सोमवार को सूरत से रोजी-रोटी कमाकर घर लौटे थे। पारिवारिक कलह के कारण पति के घर पहुंचते ही पत्नी अपने बच्चों संग मायके चली गई। प्रभुदीन टीनशेड के मकान में अकेले रहता था। उसके माता-पिता अलग दूसरे मकान में रहते थे। बुधवार रात से ही प्रभुदीन के घर का दरवाजा नही खुला था घर के अंदर पंखा चलरहा था। मोबाइल पर किसी का फोन आता तो घण्टी बजती। घर के अंदर से उठ रहे दुर्गंध के कारण पिता धर्मराज को शक हुआ तो ग्राम प्रधान रामवृक्ष को इसकी सूचना दिया। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रभुदीन टीनशेड के पाइप में दुपट्टे के सहारे गले में फांसी के फंदे से लटक रहा था। फांसी के फंदे से लटकता देख सभी के होश उड़ गए। फॉरेंसिक टीम के जांच पड़ताल के बाद कलवारी पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभुदीन अपने पीछे दो बेटे और लड़कियों को छोड़ गए। प्रभुदीन के अचानक मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment