24 C
en

गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ व पूजन के साथ हवन में डाली आहुतियां

 



पूर्वजों की याद में कुदरहा बाजार निवासी युवक ने चार लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक सौंपा।


गायत्री शक्तिपीठ गायघाट में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित हुआ गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम।


कुदरहा


      रविवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ गायघाट में हवन व यज्ञ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। व गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्वजों की याद में एक युवक ने चार लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक पुजारी को सौंपा। 

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के गुरु पूर्णिमा के मौके पर गायत्री शक्तिपीठ गायघाट में साधकों ने वेदमाता गायत्री का यज्ञ व पूजन करते हुये अपने बुराइयों की आहुतियां डाली। और गुरु सत्ता की अधीनता स्वीकार करते हुए गुरू मुख होने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर कुदरहा बाजार निवासी मुख्य यजमान विजय कुमार स्वर्णकार ने अपने पूर्वज स्वर्गीय सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय रामचेत सोनी की याद में चार लाख 51 हजार रुपए का चेक पुजारी दयाराम यादव को सौंपा। उन्होंने कहा कि इस प्रज्ञा पेड़ से समाज का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है हमें भी अपनी समर्थ के अनुसार सभी को मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। वही पुजारी दयाराम यादव का कहना है की समाज में गुरु का एक विशिष्ट स्थान है बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। गुरु ही हमें अज्ञानता से ज्ञान की तरफ ले जाता है इसलिए सभी को अपने जीवन में गुरु की अधीनता स्वीकार करनी चाहिए। सभी जीवन का विकास संभव है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश जायसवाल, रामकुमार स्वर्णकार , राम शंकर अग्रहरी, गिरधारी लाल मोदनवाल, गिरिजा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment