चुनावी रंजिश में बेटे को मारा पीटा, मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मुण्डेरवा लोहदर निवासिनी सुशीला पत्नी स्वर्गीय नेबूलाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सुशीला ने कहा है कि नगर पंचायत मुण्डेरवा के चुनावी रंजिश को लेकर गत 10 जुलाई को गांव के ही रामनरायन यादव पुत्र बुद्धू, महेन्द्र कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, योगेन्द्र उर्फ जोगेन्दर यादव, राजेन्द्र यादव पुत्रगण रामनरायन यादव ने उनके बेटे नितेश चौधरी को जान से मार डालने की नीयत से मारा पीटा, नंगा करके दौड़ाया, जब उसकी ननद सुनीता चौधरी बचाने गई तो उसे भी मारा पीटा, कान की बाली छीन लिया। दबंगोें ने उनके बेटे की मोबाइल भी छीन लिया। लोगों के बीच बचाव करने पर किसी तरह से नितेश की जन बची। इलाज के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डेरवा ले जाया गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
सुशीला ने पत्र में कहा है कि मुण्डेरवा पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया। मांग किया कि नितेश चौधरी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।
सुशीला ने पत्र में कहा है कि मुण्डेरवा पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया। मांग किया कि नितेश चौधरी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।
Post a Comment