24 C
en

अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

 




वकील अहमद सिद्दीकी



 बनकटी, बस्ती..........लालगंज थाना क्षेत्र के कपसौना गांव में बीते 26 जुलाई की रात अज्ञात कारणों से करीब साढे बारह बजे एक झोपडी में आग लग गई। झोपड़ी के बाहर भैस बंधी थी, जो आग के तेज लपटों की वजह से चिल्लानें लगी आवाज सुनकर मालिक उमांकर ने देखा कि बकरी पालन झोपड़ी में आग लग गई है। आग को देखते ही पीडित चिल्लाते हुये खूंटे में बंधी भैस को खोल दिया जिससे भैस की जान बच गई l हल्ला-गुहार लगाने पर गांव के आस-पास के लोग भी जाग गये l और झोपड़ी से उठती लपटों को देखकर लोग भागते हुये उमाशंकर के बकरी पालन तक पहुंचे तो देखा कि आग पूरी तरह बकरी पालन की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। पीडित ने बताया कि इस झोपड़ी में छः बकरी बंधी थी, आग की चपेट में आने से सारी बकरियों की मौत हो गई झोपड़ी में रखा चार बोरा गेंहू, फर्नीचर ,जलकर राख हो गया l रात में ही पीडित डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया गया l मौके पर पहुंच कर लालगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई घटना की जानकारी होने पर एम0एल0सी0 प्रतिनिधि संदीप यादव व ग्राम प्रधान राजेश गौतम ने मौके पर पहुंच कर पीडित उमाशंकर को आर्थिक मदद करने का अश्वासन दिया l सुबह करीब नौ बजे हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और आग से हुये नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट  उच्चाधिकारियों को भेज दिया।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment