24 C
en

बाप कबाडी, मां ने जेवर बेचें तो बेटा बन गया भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक

 


दिनेश चन्द्र गौतम की सफलता से खुशी की लहर
बस्ती। घोर गरीबी के बीच संतकबीर नगर जनपद के सेमरियावां विकास खण्ड के करमा खान निवासी दिनेश चन्द्र गौतम का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी)  में वैज्ञानिक पद पर हुआ है। भीम  आर्मी बस्ती के पूर्व मण्डल महासचिव मूल चन्द आजाद और भीम पाठशाला समिति के अध्यक्ष रामशंकर आजाद और  राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनेश चन्द्र गौतम के घर पहुंचकर फूल मालाओं के साथ स्वागत कर हौसला बढाया।
भीम  आर्मी बस्ती के पूर्व मण्डल महासचिव मूल चन्द आजाद ने यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनेश चन्द्र गौतम के पिता  रजई कबाडी का काम करते थे और मां, भाई मजदूरी कर घर चलाते थे। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उसने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से बीटेक किया और अपने घर से ही तैयारी करने के साथ-साथ इच्छुक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देता रहा। दिनेश चन्द्र गौतम के सपनों को पूरा करने के लिये मां और भाभी ने अपना जेवर तक बेच दिया। दिनेश चन्द्र गौतम की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उसकी सफलता पर एडवोकेट विक्रम गौतम, मंगल सिंह राव, वृजभान बौद्ध, रामाज्ञा चौधरी, प्रवीन राना, सुगन्ध बौद्ध, राकेश कुमर, सुशील बाबा, सुनील चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।  
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment