ऑटो और बाइक की भिड़ंत में एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, एम्बुलेंस कर्मचारियों की सूझबूझ से सुरक्षित बचा युवक का एक पैर
बस्ती। नवीन फल मंडी, ब्लॉक साउ घाट, ओवर ब्रिज के निकट
गौतम पुत्र रामदुलारे उम्र 47 साल ,मंझहुआ चौधरी ब्लॉक गौर के रहने वाले,अपनी बाइक से नवीन मंडी गये थे। वापस आते समय अनियंत्रित ऑटो से टक्कर हो गयी। जिसमे गौतम को गंभीर चोट आयी। सूचना मिलते ही पुत्र गौरव ने 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर फोन किया। कुछ नहीं समय में एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। गाड़ी संख्या यूपी 32 बिजी 8617 पर मौजूद ई.म.टी. चंदन तिवारी एवं पायलट आवेश ने घायल को तत्काल एंबुलेंस में शिफ्ट किया। जिसमें घायल गौतम को काफी चोट आई थी, उनका एक पैर टूट गया था और लटक गया था जो की पूरी तरह उठ नहीं पा रहा था। एंबुलेंस ई.म.टी. चंदन ने तत्काल पैर की हालत सही ना देखते हुए फस्ट ऐड किया तथा एंबुलेंस में मौजूद उपकरण में से एक उपकरण एअर स्प्लिंट सही तरीके से उनके पैरों पर लगाया किया और पैर को सुरक्षित किया इसके अलावा कॉल सेंटर में आरसीपी के डॉक्टर की मदद ली और उचित दवाई दी गई जिससे घायल को प्राथमिक उपचार सही समय पर मिल गया। जिससे उसका पैर बच गया। सभी घायल गौतम को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
Post a Comment