ब्रह्मपुर के योगेश पाण्डेय बने चार्टर्ड एकाउंटेंट, लोगों ने जताई खुशी
गोरखपुर: ग्राम सभा ब्रह्मपुर के टोला बरगदही निवासी, योगेश पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद सफलता का परचम लहराया है। योगेश की इस उपलब्धि से परिवार सहित गांव और क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
योगेश 2016 से बेंगलुरु में रहकर CA की तैयारी कर रहे थे। फाइनल में चार अटेम्प्ट लगने के बाद भी हार नहीं मानी और अंततः सफलता हासिल की। योगेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा जी, स्वर्गीय विश्वनाथ पाण्डेय, माता, पिता सहित पूरे परिवार को दिया।
बता दें कि योगेश का पूरा परिवार किसी न किसी क्षेत्र में अपने गांव और परिवार का नाम रोशन करता आ रहा है। योगेश के पिता जी रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में मुख्य रोकड़िया के पद से रिटायर्ड हैं। बड़े चाचा जी, अजय कुमार पाण्डेय, राम जन्मभूमि हाईकोर्ट मामले में 15 वर्ष तक नि:शुल्क पैरवी करते रहे और वर्तमान में हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में मुख्य स्थाई अधिवक्ता (पंचम) के पद पर हैं। छोटे चाचा जी, प्रदीप कुमार पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र प्रमुख (धर्म प्रसार) के पद पर रहकर देश और राष्ट्र के लिए निरंतर कार्यरत हैं, और ब्रह्मपुर गांव में स्थित श्री लल्लन द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं।
योगेश की सफलता के बाद गांव और परिवार के डॉक्टर सुरेश द्विवेदी, श्री भागवत मिश्र, विकास द्विवेदी, महेश्वर प्रसाद द्विवेदी, अभिषेक रंजन द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, नागेंद्र पाण्डेय, मुन्ना द्विवेदी, विवेकानंद पाण्डेय, सचिदानंद पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, प्रवीन पाण्डेय आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी।
Post a Comment