24 C
en

कुदरहा बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजरी लगाने के विरोध में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन



 कुदरहा।  कुदरहा बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजरी लगाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने भाजपा सरकार को शिक्षक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में शिक्षकों के लम्बित मांगों को मानते हुए ऑनलाइन हाजिरी समाप्त करना चाहिए।                 शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों ने कुदरहा बीआरसी पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षक विरोधी है। शिक्षकों के हित में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ बेसिक शिक्षा कर्मचारियों के भांति शिक्षकों को 30 दिन का उपार्जित अवकाश एवम प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार अवकाश और अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए। शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका पर डिजिटाइजेशन कठिनाइयों का संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक कर निराकरण किया जाए। जब तक इन सभी समस्याओं का निराकरण न हो जाए तब तक शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर डिजिटाइजेशन पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सनद कुमार पटेल, बृजेश कुमार त्रिपाठी, रमेश सिंह चौधरी, नीतू मौर्य, किरन सिंह, पंकज चौधरी, प्रवेश कुमार, नरोत्तम सिंह, ममता देवी सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment