24 C
en

Basti News: थन्हवा मुड़ियारी गांव में चला बुलडोजर, हटवाया गया अतिक्रमण



कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के थन्हवा मुड़ियारी गांव में आरसीसी रोड पर अतिक्रमण करने के कारण बरसात का पानी नहीं निकल पाने से आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही थी जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव ने थाना दिवस में किया। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर पानी निकलवाया।


  ग्राम पंचायत थन्हवा मुड़ियारी के प्रधान शैलेंद्र यादव की शिकायत पर बुलडोजर लेकर पहुंचे नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने मौके पर पहुंच कर रेनू पत्नी मनीराम, विजय कुमार पुत्र पतीराम, मनीराम पुत्र विश्राम राम  जी पुत्र विश्राम, रितु देवी पत्नी विजय कुमार द्वारा आरसीसी रोड के दोनो तरफ मिट्टी पाट कर ऊंचा कर लिया गया था जिससे बरसात के मौसम में जल जमाव की स्थिति हो जाती थी। ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम प्रधान द्वारा जिले के आला अधिकारियों से अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगाया था। शनिवार को थाना दिवस में  प्रधान द्वारा ग्रामीणों की शिकायत समस्या से अवगत कराया गया जिसका संज्ञान लेकर नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने बुलडोजर के साथ पहुंचकर आरसीसी रोड के दोनों किनारो पर किए गए अतिक्रमण को खुदवा कर बरसात का पानी  निकलवाया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment