Basti News: 15 संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर गरजे शिक्षक
शिक्षक संकुल और ए.आर.पी. देंगे सामूहिक त्याग पत्र
ऑन लाइन कार्य के लिये शिक्षकों पर दबाव न बनाये शिक्षक- उदयशंकर शुक्ल
बस्ती । सोमवार को शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संयोजक, सह संयोजकों की बैठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक के बाद ‘आन लाइन व्यवस्था बंद हो’ का नारा लगाते हुये शिक्षक प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है कि जनपद के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक विरोध स्वरूप सभी विभागीय व्हाट्सएप गु्रपो से लेफ्ट होकर ऑन लाइन प्लेट फार्म पर कोई कार्य नहीं करंेगे। जनपद के प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक संकुल और ए.आर.पी. का दायित्व निर्वहन करने वाले सभी शिक्षक ऑन लाइन डिजिटल उपस्थिति के विरोध में अपने पदों से त्याग पत्र देेंगे। कहा कि बीएसए शिक्षकों पर जबरिया आन लाइन कार्य का दबाव न बनाये अन्यथा मोर्चा उनके विरूद्ध भी आन्दोलन करेगा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय की पंजीकाओं का डिजिटलाइजेशन व डिजिटल (डिजिटल फेस छायांकन) उपस्थिति कराए जाने संबंधी निर्देश को निरस्त किया जाय। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं को हॉफ सी०एल० की सुविधा दिये जाने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, 30 ई०एल० की सुविधा देने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा (बिना प्रीमियम) भुगतान किये दिये जाने, 17140/18150 भुगतान करने, परिषदीय शिक्षक, शिक्षिकाओं का ससमय स्थानानतंरण, पदोन्निति किये जाने, वेतन विसंगति समस्या का निराकरण करने, परिषदीय विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति करने, शिक्षक, शिक्षिकाओं का उनके मूल जनपद/ ऐच्छिक जनपद में स्थानान्तरण किये जाने, समान कार्य, समान वेतन के आधार पर शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकोें को नियमित करते हुये समान वेतन भुगतान किये जाने, बिहार की भांति चिकित्सकीय अवकाश का लाभ दिये जाने, परिषदीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति करने, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किये जाने, विद्यालयों में डेस्क, बेंच की व्यवस्था कराने, रसोईया, लेखाकर, कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित कर समान वेतन दिये जाने, शिक्षक, शिक्षिकाओं के जनपद स्तर की स्मस्याओं को निस्तारित किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में 15 संगठनों के संयुक्त मोर्चा के विष्णुदत्त शुक्ल, तौव्वाब अली, वीरेन्द्र शुक्ल, राम पराग चौधरी, अमित सिंह, प्रमोद कुमार पाण्डेय, विजय प्रकाश चौधरी, प्रमोद कुमार ओझा, विजयनाथ तिवारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, लालजी पाठक, अनिल द्विवेदी, उमेश यादव, दिनेश उपाध्याय, राजेश कुमार, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, सच्चिदानन्द शुक्ल, चौधरी रूद्र प्रताप सिंह, अमरेश कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, देवेन्द्र वर्मा, इन्द्रसेन मिश्र, रामभरत वर्मा, दिवाकर सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, शशिकान्त धर द्विवेदी, रवीश मिश्र, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी, चन्द्रशेखर शर्मा, गिरजेश चौधरी, रमेश चौधरी, पटेश्वरी निषाद, विनोद यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, राजेश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, रामपाल वर्मा, त्रिलोकीनाथ, कन्हैयालाल भारती, मारूफ खान, अश्विनी पाण्डेय, राघवेन्द्र उपाध्याय, पटेश्वरी निषाद, दीपक प्रेमी, योगेश्वर शुक्ल, सत्य प्रकाश मौर्य, रीता शुक्ला, जया यादव, दिनेश वर्मा के साथ ही अटेवा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, टी.एस.सी.टी.,आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, विशिष्टि बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटा, उत्तर प्रदेशीय बी.टी.सी. शिक्षक संघ, अर्न्तजनदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, आश्रित कर्मचारी कल्याण संघ सहित 15 संगठनों से जुड़े अनेक शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।
Post a Comment