24 C
en

Ballia: शिष्यों को परंपरागत गंडा बंधन की परंपरा से अवगत कराया गया

*गुरु पूर्णिमा पर नटराज पूजन का हुआ आयोजन*
बलिया: गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
संस्कार भारती के तत्वावधान में पं० केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान के प्रांगण में नटराज पूजन का आयोजन हुआ। इसमें कला गुरु के रूप में भगवान भोलेनाथ के नटराज स्वरूप का पूजन किया गया। कार्यक्रम के अगले सोपान पर संगीत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा संगीत विद्यालय के निदेशक एवं गुरुजी पंडित राजकुमार मिश्र(जिलाध्यक्ष, संस्कार भारती बलिया) का गुरु पूजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने शिष्यों को परंपरागत गंडा बंधन की परंपरा से अवगत कराते हुए सभी शिष्यों को रक्षा सूत्र बांधा एवं गुरु शिष्य की वास्तविक एवं सांगीतिक परंपरा का बोध कराया। 
                  इस अवसर पर शिवम मिश्र,आकाश मिश्र, लाडली पाठक,सुमन जी, शिवानी ,रानी, आरती, वैष्णवी, प्रतिभा, प्रियांशी, दिव्यांशी, विपुल ,यश, देवांश ,सत्यकृत ,अक्षज, अमेय, पृथ्वी आदि ने अपनी अपनी सांगीतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचाया।
संस्कार भारती बलिया के महामंत्री श्री राकेश कुमार गुप्त एवं कोषाध्यक्ष श्री विशाल यादव और संगीत प्रमुख रश्मि पाल भी उपस्थित रहे। अंत में संगीत विद्यालय के निदेशक एवं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पंडित राजकुमार मिश्र ने सभी आभारव्यक्त किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment