24 C
en

623 शिक्षक संकुल के इस्तीफा को स्वीकार करने के लिए शिक्षक संघ ने एडीबेसिक को सौपा ज्ञापन

 



Basti: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त शिक्षकों से शिक्षक संकुल के कार्य लिए जाने के विरोध में विगत कई दिनों से शिक्षक संकुलों ने अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया था ।परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जिसे स्वीकार नही किया गया। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह व मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व  में शिक्षकों ने डाइट पहुंचकर डायट प्राचार्य  व  प्रभारी एडी बेसिक को शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य से  मुक्त करने का पत्र सौपा ।

जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि शिक्षक संकुल का पद मात्र एक वर्ष का ही था लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों ने दबाव बनाकर विगत तीन वर्षों से शिक्षकों से यह कार्य लेते रहे हैं शिक्षक का मूल कार्य अध्यापन कार्य करना है लेकिन उनसे एक लिपिक की तरह ऑनलाइन फीडिंग वह ऑनलाइन सभी कार्य करवाये रहे हैं जो केवल शिक्षकों का शोषण है। मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि अपर सचिव के आदेश के क्रम में  एक वर्ष के कार्यकाल को जबरन तीन वर्षों से कराया जा रहा है या एक स्वैक्षिक पद है जिसे शिक्षक कभी भी त्याग कर सकता था परंतु शिक्षकों के त्यागपत्र के बावजूद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से उसे स्वीकार नहीं कह रहे हैं इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है आज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने डायट पर पहुंचकर अपना ज्ञापन सोप है एडी बेसिक महोदय ने जल्द ही इस पर शासन में पत्र भेज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गेश यादव ,सुधीर तिवारी ,शिव प्रकाश सिंह ,सुरेंद्र यादव ,विवेक प्रताप सिंह ,प्रताप नारायण चौधरी ,डॉक्टर प्रमोद सिंह, रवि प्रताप सिंह, संतोष पांडेय, उमाकांत शुक्ला, सुरेश गौड़ ,सनद पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment