24 C
en

कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवासतव के नाम से पंजीकृत हो गई डबल डेकर की 5 बसें, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन

 


पंजीकरण निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांगः दिया आन्दोलन की चेतावनी
बस्ती । उ.प्र. कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर- बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड पत्र देकर उनके नाम से दर्ज डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन निरस्त किये जाने की मांग किया है।
डीएम को भेजे पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि उनके नाम व पते  से षड़यंत्रपूर्वक पूर्व एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे के कार्यकाल में निजी वाहन चालक सुरेन्द्र चौरसिया, भरत यादव, सन्तोष तिवारी और राम सजीवन ने डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन उनके नाम और पते पर कर दिया। जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो आर.टी.ओ. प्रशासन, कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक समेत विभागीय अधिकारियों को दो वर्ष पूर्व ही इसकी सूचना दिया किन्तु अभी तक उनके नाम व पते से पंजीयन निरस्त नही किया गया है।
पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है उक्त वाहनों से यदि कोई घटना होगी तो वे इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। डबल डेकर बसंे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में बिहार से दिल्ली तक चलवायी जा रही है। विभागीय अधिकारियो ने उक्त वाहनों के मालिकों से पूंछतांछ तक जरूरी नहीं समझा। उन्होने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि उनके नाम से डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन शीघ्र निरस्त न हुआ तो वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment