24 C
en

युवा उत्सव ‘‘4 की बात’’ थीम पर रेड रिबन मैराथन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



बस्ती: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में दिशा कलस्टर बस्ती द्वारा युवा उत्सव ‘‘4 की बात’’ थीम पर रेड रिबन मैराथन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय कन्य इंटर कालेज में पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा उप-जिला क्षयरोग अधिकारी बस्ती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

रेड रन मैराथन में महिला वर्ग में काजल चौधरी को प्रथम स्थान, संजना को द्वितीय स्थान तथा मरियम खातून को तृतीय स्थान, पुरूष वर्ग में शाहबान को प्रथम स्थान, रोशन को द्वितीय स्थान तथा विकास चौधरी को तृतीय स्थान एवं ट्रांसजेण्डर वर्ग में कशिस को प्रथम स्थान, रोशनी को द्वितीय स्थान तथा मनीषा को तृतीय स्थान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका इ0 कालेज की छात्रा आषा मिश्रा एवं सौम्या पाण्डेय को प्रथम स्थान एवं अन्या शुक्ला एवं याशी उपाध्याय को द्वितीय स्थान तथा सरस्वती शिशु मन्दिर इ0कालेज शिवा कालोनी बस्ती के छात्र प्रशांत कुमार एवं शिवम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रही मानवी सिंह अध्यापिका राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती एवं संस्था जीवीएसएस के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने कार्यक्रम की रूप रेखा से सभी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि कि युवाओं के बीच एचआई/एड्स की सही व पूरी जानकारी पहुंचे इसके लिए यूपीसैक द्वारा यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि युवाओं का जागरूक होना होगा, युवा देश के भविष्य है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर0 एस0 दूबे ने कहा कि यूथ फेस्ट मनाये जाने का मुख्य उद्देष्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के व्यापक ज्ञान में वृद्वि करना तथा रोचक तरीके से प्रचार तथा सोसायटी द्वारा प्रदत्त सेवाओं की मांग में वृद्वि करना है।



इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि ट्रांसजेण्डर भी अब एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक हो रहे है तथा अपने साथियों को भी एचआईवी के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है, तथा समाज कल्याण विभाग इसके सहयोग के लिए हमेषा तैयार रहेगा।

इस दौरान कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर अखिलेश सिंह ने कहा कि सामाजिक मिथको एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए तथा आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु युवाओं को प्रेरित किया जाना अति आवश्यक है।

इस दौरान दिशा यूनिट के सीएसओ, डीएमडीओ ग्रामीण विकास सेवा समिति के ट्रेनिंग आफिसर, जोनल सुपरवाइजर, कलस्टर लिंक वर्कर, एम एण्ड ई कम लेखाधिकारी सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर, ओआरडब्लू, विहान परियोजना के प्रोग्राम को-आर्डिनेटर, सचिव/प्रबंधक इन्दिरा चैरीटेबल सोसाइटी सहित उम्मीद संस्था के परियोजना प्रबंधक, ओआरडब्लू सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के प्रबंधक, साथियां केन्द्र जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय बस्ती के काउंसलर ने अपने विचार रखे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment