रामजानकी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत, 2 घायल
कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र बैसिया चौराहे के पास रामजानकी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा भिजवाया गया जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के शव को लालगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
सोमवार को संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी उत्तम 22 पुत्र दयाराम सुबह अपने किसी रिश्तेदारी में गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह बैसिया चौराहे के पास पहुंचे कि सामने से लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती एहतमाली निवासी देवेंद्र 26 पुत्र लालचंद्र की आमने-सामने मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस एवं ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुंचाया जहां चिकित्सको ने जांच पड़ताल के बाद उत्तम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तम तीन बहनों में इकलौता छोटा भाई था। उसके पिता दयाराम खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उत्तम के आकस्मिक मृत्यु से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। चौकी इंचार्ज कुदरहा ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पुलिस के कब्जे में है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment