ऑन लाइन हाजिरी के विरोध में 15 संगठनों ने बनाया प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा
बस्ती के संयोजक, सह संयोजक घोषितः प्रदर्शन ज्ञापन 15 को
शिक्षक पर अनावश्यक दबाव न बनाये अधिकारी-उदयशंकर शुक्ल
बस्ती । शनिवार को शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का गठन प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुरूप किया गया। मोर्चा की पहली बैठक प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मत से पदाधिकारियो का चुनाव किया गया। मोर्चा में 15 शिक्षक संगठन शामिल हैं।
शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षक समस्याओं केे समाधान हेतु मोर्चा का गठन किया गया है। बैठक में मोर्चा के संयोजक मण्डल में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, अटेवा जिलाध्यक्ष तौव्वाब अली, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त शुक्ल, टीएससीटी जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ओझा, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ल, परिषदीय अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिलाध्यक्ष अमित सिंह और सह संयोजक मण्डल में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अटेवा के जिला मंत्री विजयनाथ तिवारी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री लालजी पाठक, टी.एस.सी.टी. के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री अनिल कुमार द्विवेदी, परिषदीय अनुदेशक संघ के जिला मंत्री रमाकान्त चौधरी, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिला कोषाध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव तथा मोर्चे के जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व विजय प्रकाश चौधरी को सौंपा गया। इसके अतिरिक्त मोर्चे के जिला कार्य समिति सदस्य के रूप में अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, सच्चिदानन्द शुक्ल, चौधरी रूद्र प्रताप सिंह, अमरेश कुमार यादव को शामिल किया गया है।
मोर्चा के संयोजक मण्डल सदस्य उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि इस संगठन में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, विशिष्टि बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटा, उत्तर प्रदेशीय बी.टी.सी. शिक्षक संघ, अर्न्तजनदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, आश्रित कर्मचारी कल्याण संघ सहित 15 संगठन संयुक्त रूप से शिक्षक हितों के लिये संघर्ष करेंगे । आवाहन किया गया कि अन्य संगठन भी मोर्चे में शामिल हो।
मोर्चे की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई को प्रेस क्लब सभागार में दिन में 2.15 बजे से बैठक के बाद प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा। इसके बाद मोर्चे की बैठक ब्लाक स्तर पर होगी जिसका कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जायेगा। शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षक ऑन लाइन प्लेटफार्म और टेबलेट पर कोई कार्य नहीं करंेगे। शिक्षक निर्भर रहे। यदि कोई अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनायेंगे तो उनके विरूद्ध भी मोर्चा आन्दोलन करेगा।
Post a Comment