राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में वीणावादिनी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चन कर मनाई गई बसंत पंचमी
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चन कर जनमोत्स्व मनाया गया। छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।
बुधवार को ऋतुराज वसंत पंचमी के अवसर पर राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में विद्या की देवी माँ सरस्वती का पंडित रमाकांत मिश्र ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पंडित रमाकांत मिश्र ने बताया कि वसंत पंचमी का त्यौहार देवी सरस्वती के महत्व को दर्शाता है। देवी सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी हैं। वसंत पंचमी को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। यह हर साल वसंत के हिंदू कैलेंडर में चंद्र ग्रहण के पांचवें दिन होता है। इस दिन देवी सरस्वती को बड़े उत्साह के साथ सम्मानित किया जाता है। यह वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतीक है।
Post a Comment