24 C
en

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ विदाई समारोह


 कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कुदरहा विकास क्षेत्र के सिकंदरपुर में स्थित श्रीमती सुषमा देवी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थियों का विदाई समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 


     शुक्रवार को श्रीमती सुषमा देवी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को रचनात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। आयोजन खुशी और उदासी दोनों तरह की भावनाओं का एक सम्मेलन होता है। अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अच्छा आचरण, नम्रता और सेवा भाव भी सीखना चाहिए और उसको अपने जीवन में उतरना भी चाहिए। तभी एक अच्छे समाज और देश का निर्माण हो सकता है। छात्रों के स्कूल को छोड़ने का दुख है तो दूसरी ओर उनके द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज में नया कदम बढ़ाने की कोशिश की खुशी भी है। उज्जवल जीवन में बेहतर और प्रभावशाली पदों को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी और मेहनत से कैरियर बनाना है जीवन का उद्देश्य होना चाहिये। अपने आप को इस तरह निर्माण करना चाहिए कि जो परिवार, समाज और देश के लिए उपयोगी साबित हो सके। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की और उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद भी दिया।

समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनको अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद भी दिया।

कार्यक्रम का संचालन उत्कर्ष पांडेय ने किया।

इस अवसर पर प्रशांत शुक्ल, तनु मिश्रा, स्वाति मिश्रा, अंतिमा सोनी, शिवांगी पटेल, करिश्मा के अलावा तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment