24 C
en

ग्राम पंचायत पसडा में गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत लगा चौपाल

 

कुदरहा, बस्ती अजमत अली:




- चौपाल में अधिकारियों द्वारा सुनी गई जन समस्याएं



  बस्ती: कुदरहा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पसडा में प्रशासन जनता के द्वार के अन्तर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान का आयोजन हुआ । ग्राम पंचायत चौपाल के मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी कुदरहा (सहकारिता) मनोज कुमार चतुर्वेदी ने चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत चौपाल लगाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण करना है । चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं का निस्तारण होने से ग्रामवासियों को घर बैठे बिना किसी खर्च के सुविधा मिल रही है। चौपाल में ग्राम पंचायत पसडा के ग्राम वासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में शिकायत किया। दर्जनों ग्रामवासियों ने एक सुर में ग्राम प्रधान द्वारा गाँव में गौ-आश्रय स्थल/चारागाह निर्माण कराये जाने की माँग किया। वहीं ग्राम निवासी दिलीप मौर्य ने शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर जनहित में पशु अस्पताल हेतु चकबन्दी में भूमि आरक्षित कराये जाने की माँग को उठाया। कुछ समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कर दिया गया और कुछ जनसमस्याओं का निस्तारण जल्द ही करने का आश्वासन संबंधित विभाग द्वारा दिया गया।  चौपाल में ग्राम प्रधान निर्मला देवी पटेल के द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये विकास कार्यों की सराहना हुई और ग्राम प्रधान निर्मला देवी पटेल ने समस्त ग्राम वासियों से इसी प्रकार ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की गयी। ग्राम चौपाल में पशु चिकित्सा विभाग, पंचायत विभाग, सिचाई विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास विभाग आदि सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।ग्राम पंचायत चौपाल में एडीओं सहकारिता मनोज कुमार चतुर्वेदी, सचिव शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान निर्मला देवी पटेल, प्रधान प्रतिनिधि कुँवर बृजेश प्रताप, लेखपाल वैजनाथ वर्मा, प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय पसडा, रोजगार सेवक प्रमोद कुमार, पंचायत सहायक आकाश कुमार गुप्ता, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अलका त्रिपाठी, अर्जुन प्रसाद, प्रहलाद, गौतम सफ़ाईकर्मी, केतकी देवी, लीलावती, संगीता देवी समेत अन्य कर्मचारी एवं काफी संख्या में समस्त ग्रामवासी चौपाल में उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment