दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती में विधि विधान के साथ बसन्त पंचमी की पूजा संपन्न
बस्ती: बुधवार को स्थानीय दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती का पूजन एवं हवन कर माँ से आशीर्वाद की कामना की गई ।
धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था । बसंत पंचमी विद्यार्थियों , संगीत एवं कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बेहद ख़ास है ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक जे पी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के अनावरण, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ हुआ । तत्पश्चात हवन कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों ने आहुतियाँ डाली । विद्यालय के व हेड बॉय हेड गर्ल यजमान की भूमिका में रहें ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में निरन्तर सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया तथा छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत में माँ की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। हवन कार्यक्रम का सफल संचालन अष्टभुजा मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
Post a Comment