24 C
en

दृष्टि दोषों की अनदेखी न करें, डाक्टर से परामर्श लें- डा. अहमद




बस्ती:   शाम्बिका मेडिकल हाल बस्ती की ओर से प्रेस क्लब सभागार में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल हाल के संस्थापक व समाजसेवी अपूर्व शुक्ल ने बताया कि शिविर में करीब 50 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया और चिकित्सक से परामर्श लिया। इनमे अधिकांश लोग मीडिया से जुड़े थे। उन्होने कहा मेडिकल हाल की ओर से प्रायः ऐसे शिविर आयोजित किये जाते हैं।

परीक्षण के उपरान्त चिकित्सक के परामर्श से निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाती हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। अपूर्व ने कहा पत्रकार अपने कार्य में इतना व्यस्त रहता है कि उसे अपने और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान कम रहता है, ऐसे में शिविर ज्यादा प्रासंगिक रहा। उन्होने शिविर में योगदान देने वाले डा. अहमद अली, डा. विनय कुमार, हौसिला पासवान, अरवील अहमद, रंजन मिश्र, सोराब आदि के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित किया।

डा. अहमद अली ने कहा आखें बेशकीमती है, इनके सेहत का हर किसी को ध्यान रखना चाहिये। दृष्टि दोषों की अनदेखी से कई बार लोग आखों की ज्योति खो देते हैं और जिंदगी बेरंग हो जाती है। परीक्षण कराने वालों में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपध्याय, प्रदीप चन्द पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार पाण्डेय, महेन्द्र तिवारी, राजेश पाण्डेय, राकेश चन्द्र, संदीप गोयल, देवेन्द्र पाण्डेय, लाल प्रसाद यादव, भूपेन्द्र यादव, रजनीश त्रिपाठी, राकेश गिरि, सुनील मिश्र, वशिष्ठ पाण्डेय, अश्वनी शुक्ल, अजय कुमार, अमर सोनी, कपीश मिश्रा, मनोज यादव, दिनेश पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, लवकुश यादव, लवकुश सिंह आदि शामिल रहे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment