चोरों ने घर को बनाया निशाना, नगदी सहित कीमती सामान ले उड़े चोर
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कलवारी थानाक्षेत्र के छरदही गाँव में लगातार हो रही चोरियों से गाँव के लोग दहशत में हैं। सोमवार की बीती रात चोरों ने जीने के रास्ते घर में घुसकर तीन कमरों के दरवाजो का ताला तोड़कर हजारों की नगदी सहित समान लेकर फरार हो गए। पांच दिन पहले चोर मस्जिद के दरवाजे का ताला तोड़कर दानपात्र लेकर भाग गये थें। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस के गश्त की पोल खोल दिया है।
छरदही में सोमवार की बीती रात चोरों ने एक बार फिर शहबान पुत्र अब्दुल हमीद के घर को निशाना बनाया। चोर छत पर चढ़कर जीने के रास्ते घर में घुस गये। कमरे में सो रहें शहबान और उसकी मां मेहरुन्निसा के कमरे की बाहर से कुंडी बन्दकर दिया। उसके बाद बारी बारी तीन कमरों और ट्रंक बक्से में लगे कुल छह ताले को तोड़कर कीमती सामान और लगभग बारह हजार नगद इकठ्ठा कर लिया। लगभग तीन बजे रात को घर मे खटपट की आवाज सुन महरुन्निशा जाग गयी। दरवाजा खोलना चाहा तो बारह से बन्द था। बेटे शहबान को जगाया। दोनों मिलकर घर मे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर चोर फरार हो गए। शाहबान ने पड़ोसी को फोन कर घर का दरवाजा खुलवाया। चोरी की सूचना डायल 112 को दिया। मौके पर पहुँची पीआरबी टीम ने घटनास्थल का जाँच पड़ताल किया। चोरी की सूचना ग्रामीणों ने कलवारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ किया।
*शिक्षा का मंदिर भी नही रहा सुरक्षित, चोरों ने बनाया निशाना*
वही दूसरी चोरी की घटना कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट के एक विद्यालय के कार्यालय के कक्ष के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 11500 रुपये चुरा लिए। सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले लोगों नें कार्यालय का दरवाजा खुला देखा तो घटना कि जानकारी विद्यालय के लोगों को दी। मामले का पता चलते ही कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुयायना किया।
सोमवार कि रात रामजानकी मार्ग के किनारे स्थित श्री ठाकुर विजय राघवजी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। कार्यालय सहित दो कमरों के ताले तोड़ कर कमरे के अंदर रखी 3 अलमारियों को तोड़ डाला। अलमारी में रखे अभिलेख बिखेर दिए और अलमारी में रखा फीस का 11500 रूपया और लैपटॉप का चार्जर उठा ले गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद नें बताया कि पैसे गायब होने कि बात तो अभी पता चल गई है लेकिन विद्यालय के नए और पुराने अभिलेखों को अलमारी से बाहर फेक दिया गया। अब मिलान करने के बाद ही पता चल पायेगा कि विद्यालय के क्या अभिलेख गायब हुए हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी माझा विवेकानंद तिवारी मय टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
Post a Comment