पैरा सांसद खेल महाकुंभ का भी होगा आयोजन -जगदम्बिका पाल
19,20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होगा जनपद स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ
बस्ती: सांसद जगदम्बिका पाल के आवास पर सांसद खेल महाकुंभ के जनपद स्तरीय आयोजन के विषय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति की उपस्थिति में आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद से जगदंबिका पाल ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई देते हुए सांसद खेल महाकुंभ के प्रथम चरण निबंध कला रंगोली प्रतियोगिता एवं द्वितीय चरण विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ को अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक ग्रामीण स्तर में छुपी खेल प्रतिभाओं तक पहुंचाने के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद आभार ज्ञापित किया। सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि तीसरे वर्ष सांसद खेल महाकुंभ के प्रथम चरण में जनपद के सभी शासकीय और शासकीय विद्यालयों के लगभग 5 हजार छात्र-छात्राओं ने निबंध,कला, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और और दूसरे चरण में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 7000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर एक नया कीर्तिमान बनाने का काम किया है। बैठक का संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इस बार जिला स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 19,20 एवं 21 फरवरी को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के विकासखंड स्तर पर विजेता उप विजेता टीम के साथ-साथ जनपद के होनहार खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। इस बार जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी,वालीबाल, शतरंज,ताइक्वांडो, फुटबॉल, खो- खो,बैडमिंटन के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों का भी इस बार सम्मिलित करते हुए पैरा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से इस बार जनपद सिद्धार्थनगर में आखिरी दिन महिला सांसद खेल महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सिर्फ बालिका वर्ग के खेलों को सम्मिलित किया गया है और उसमें सिर्फ बालिकाएं महिलाएं ही सम्मिलित होगी। आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद जगदंबिका पाल जी के साथ आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति, क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, युवा कल्याण विभाग से देवेंद्र पांडे, बेसिक विभाग से सुरेंद्र श्रीवास्तव, जीशान खलील,जाहिर सिद्दीकी, त्रियुगी चौहान, मीडिया प्रभारी मनोज चौबे,सांसद प्रतिनिधि रिंकू पाल,प्रिंस शर्मा, राजू पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment