crime news
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में लोन सेटलमेंट कर दुबारा लोन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सावधान: लोन सेटलमेंट कर दुबारा लोन दिलाने के नाम पर युवक हुआ ठगी का शिकार
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बे में लोन सेटलमेंट कर दुबारा लोन दिलाने का झांसा देकर एक युवक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
इस पत्र में पीड़ित युवक कुलभूषण पुत्र राजेश ने लिखा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेबन की एक बैंक शाखा में नियुक्त निगम साहनी पुत्र गोविंद साहनी निवासी कुसुम्हा रगरगंज थाना कुसुम्ही जिला कुशीनगर ने अपने मोबाइल नंबर 9336484227 से उसे लोन 83,815 रुपए भुगतान कर लोन को बंद करने के लिए कहा था। और दोबारा दो लाख के लोन दिलाने की बात की थी। बुधवार को उसके द्वारा उक्त पैसा यूपीआई ऐप से भेजने के बाद वह नंबर बंद हो गया। शाखा प्रबंधक विपिन यादव ने बताया कि वह युवक कई लोगों का पैसा लेकर भाग गया है। हम लोग भी उसकी तलाश कर रहे है। यह सुनते ही पीड़ित के पैरो तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Via
crime news
Post a Comment