24 C
en

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने सदन में उठाया वाल्टरगंज चीनी मिल पर गन्ना किसानों, श्रमिकोें के बकाया भुगतान का मुद्दा


 

बस्ती में हृदयरोग, न्यूरो चिकित्सकों की तैनाती, शिक्षा मित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने की मांग
बस्ती। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बजट सत्र के दौरान शिक्षा मित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने, ओ.बी.सी. को नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ दिये जाने, महापुरूषो के मूर्तियों की सुरक्षा करने, मूर्तियां खण्डित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई, बस्ती के बंद पड़ी चीनी मिल पर गन्ना किसानों के 45 करोड़ रूपये बकाये का भुगतान कराकर श्रमिकों का वेतन भुगतान कराने, बस्ती जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में हृदय रोग, न्यूरो चिकित्सकों के तैनाती किये जाने, कांदू, कसौधन, साहू समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने, मेडिकल कालेज मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने के साथ ही मुण्डेरवा क्षेत्र के अनेक सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया।
सदर विधायक एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष  महेन्द्रनाथ यादव ने जनपद की समस्याओं को प्रमुखता से विधानसभा में उठाते हुये अधूरे पड़े इंजीनियरिग कालेज को शुरू कराये जाने की मांग किया। कहा कि वाल्टरगंज की चीनी मिल भाजपा की सरकार में बंद हुई और यहां गन्ना किसानों का 45 करोड़ रूपये का भुगतान बाकी है, किसान परेशान हैं, मिल के मजदूर भुखमरी के शिकार है। इनका भुगतान तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराया जाय। महापुरूषों की प्रतिमाओं को आये दिन खण्डित किये जाने का मुद्दा उठाते हुये उन्होने मांग किया कि उनकी सुरक्षा के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। सदर विधायक ने सदन में जनपद से जुड़ी अनेक समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुये उनके समाधान की मंांग किया। विधायक महेन्द्रनाथ ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुये सदन का ध्यानाकर्षण किया कि उन्हें स्थायी शिक्षक बनाया जाय। सदर विधायक ने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से जल शक्ति मंत्री से पूंछा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने में खुदाई के दौरान कितनी सड़के क्षतिग्रस्त हुई है। क्षतिग्रस्त सड़कांे के मरम्मत के लिये सरकार के पास क्या योजना है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इसके उत्तर में बताया कि जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने में जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं उन्हें पुर्न स्थापित करने का दायित्व कार्यदायी एजेन्सी के अनुबंध में है। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment