किसी भी विद्यालय के क्रिकेट खिलाडी छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण का मौका-सानू एन्टोनी
बस्ती। गुरूवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के निर्देशन में प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने राजन क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया। बताया कि क्रिकेट के खिलाड़ी जनपद के चाहे जिस विद्यालय के हो इस मैदान पर खेल सकेेंगे और कोच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने बताया कि निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने ऐसा अनुभव किया कि अनेक क्रिकेट के खिलाड़ियों को खेल का मैदान और कोच नहीं मिल पाते। अब ऐसे खिलाड़ी नियमानुसार खेल के मैदान का उपयोग कर बेहतर खिलाड़ी बन सकेंगे।
उदघाटन अवसर पर कोच संजय यादव ने बताया कि प्रबन्धन की पहल सराहनीय है और उनका पूरा प्रयास होगा कि राजन क्रिकेट एकेडमी से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले। इस निर्णय से क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रसन्नता है। लगभग 80 छात्र-छात्राओं को क्रिकेट के हुनर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश पाण्डेय, जितेन्द्र यादव, मनीष मिश्र, दिग्विजय यादव, सौरभ पाण्डेय, राम स्वरूप यादव के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
Post a Comment