Basti News: रुधौली बाजार में एम्बुलेन्स चालक और ईएमटी ने गर्भवती महिला का एम्बुलेन्स में कराया सुरक्षित प्रसव, चच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित
बस्ती। रुधौली बाजार में बीती रात लगभग तीन बजे 102 एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आया जो रुधौली बाजार के पास एक गर्भवती महिला के यहां से फोन था जिसमें गर्भवती महिला को काफी परेशानी हो रही थी। समय से गाड़ी गर्भवती महिला के यहां पहुंच गई। जिसमें एंबुलेंस चालक संजय कुमार और ई.म.टी.अक्षय कुमार थे। उसे समय महिला को काफी तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी घर से निकलते-निकलते घर के गेट के पास गैलरी में वह वही लेट गई। जहां से वह बिल्कुल जाने की हालत में नहीं थी। ई.म.टी.अक्षय कुमार की सूझबूझ से वहीं एंबुलेंस में उपस्थित डिलीवरी किट द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसमें बच्चों को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। जिसको तत्काल एंबुलेंस में ले जाया गया और सक्शन मशीन एवं ईआरसीपी की मदद से देखरेख करते हुए बच्चे एवं महिला को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर साधना ने दोनों का देखरेख किया,अभी जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
Post a Comment