24 C
en

Ballia: प्रधान और कोटेदार ने छीन लिया इस गरीब का राशन, अब काट रहा अधिकारियों के चक्कर

ग्राम प्रधान व कोटेदार पर साजिश के तहत एक गरीब परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड सूची से नाम काटने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि 2016 में जांच कर राशन कार्ड बनाया गया था जिस पर लगातार राशन उठान किया गया लेकिन वर्तमान समय मे विकास खण्ड रसड़ा के खड्सरा गांव के प्रधान और कोटेदार ने साजिश के तहत मेरे राशन कार्ड पर किसी और का नाम चढा दिया है। राशन कार्ड बेजन्ति के नाम से था। बताया इसकी शिकायत डीएम समेत सभी उच्चाधिकारियों से लिखित में किया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। पिछले कई माह से हमे सरकार की इस योजना से वंचित रखा गया है। बताया डीएम से बात हुई तो कहा कार्ड बनाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया है लेकिन अब तक कार्ड नही बना। बताया मैं एक गरीब परिवार से हूँ किसी तरह अपनी जीविका चलाता हूं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment