Ballia
Ballia: विश्वविद्यालयी परीक्षा में चार नकलची पकड़े गये
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएँ चल रही हैं। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में शुचितापूर्ण और नकलविहीन तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूर्णतया प्रतिबद्ध है। माननीय कुलपति स्वयं परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा गठित सचल दस्ते भी दोनों पालियों में लगातार परीक्षा केंद्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में डाॅ. कौशल कुमार पाण्डेय की टीम ने अमरनाथ मिश्र पी जी कालेज,दूबे छपरा से दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। इस दस्ते में डाॅ. प्रवीण नाथ यादव और डाॅ. मनोज कुमार सम्मिलित हैं। डॉ. संदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व वाली सचल दस्ता की दूसरी टीम ने श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय, इसारी सलेमपुर से एक एवं श्री नरहेजी महाविद्यालय, नरही से एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। इस दस्ते में डॉ. ओम प्रकाश यादव, सौम्या तिवारी और डॉ. प्रेमभूषण शामिल हैं।
Via
Ballia
Post a Comment