Ballia: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टकराया, एक की मौत
पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहराजपुर चट्टी के पास शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल में टक्करा गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गयी।
बताया जा रहा है कि शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव निवासी आशीष कुमार, प्रदीप चौरसिया, आनंद कुमार तथा सतीश कुमार पुत्र शिवबालक पासवान शनिवार की देर रात कार से नगरा-एकइल मार्ग होते हुए बलिया आ रहे थे। पहराजपुर चट्टी के पास कार असंतुलित होकर बिजली के पोल में टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में चारों घायलों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सतीश कुमार की मौत हो गई।
Post a Comment