24 C
en

Ballia News: व्यापारियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश


बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति के आधार पर समस्याओं के निस्तारण के लिए दिए गए निर्देश के अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा की।

व्यापारी विजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में शौचालय एवं मूत्रालय व शुद्ध पानी की व्यवस्था सही नहीं है, कुछ जगहों पर लगे आरो प्लांट बहुत दिनों से बंद है, इस पर जिलाधिकारी ने सीआ‌र‌ओ को इस संबंध में सत्यापन कर रिपोर्ट संबंधित अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने एवं कार्य पूरा न करने वाले सभी अधिशासी अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और कहा कि यह भी पता कर लें कि इस समय वास्तविक स्थिति क्या है।

उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद, बलिया के क्षेत्र में सार्वजनिक स्टैंड की व्यवस्था न होने के कारण ग्राहकों को मजबूरी में गाड़ियां इधर-उधर खड़ी करनी पड़ती हैं और पुलिस विभाग द्वारा इन गाड़ियों का चालान भी कर दिया जाता है, इस कारण ग्राहक आने से कतराते हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने सीआर‌ओ त्रिभुवन को उचित कार्रवाई करते हुए इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। 

 उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने शिकायत किया कि चमन सिंह बाग रोड पर सड़क के बीचो बीच गाड़ियां खड़ी करने से जाम संबंधी समस्या से निजात दिलाने के लिए येलो लाइन तथा गाड़ियां येलो लाइन के अंदर लगाकर सामान लोडिंग अनलोडिंग की जाए, इस पर जिलाधिकारी ने राज्य कर आयुक्त को पुलिस अधीक्षक और एआरटीओ को चिट्ठी जारी करने का निर्देश दिया।इसी प्रकार महिला अस्पताल रोड पर एक सुलभ शौचालय बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने सीआर‌ओ और नगर पालिका के सहायक अभियंता को इस कार्य के लिए निर्देशित किया। 

इसी प्रकार व्यापार प्रतिनिधियो द्वारा ओवरब्रिज पर फुटपाथ के टूटे होने के कारण आने-जाने में परेशानी का मामला उठाया तो  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसके लिए आगड़न भेजा गया है और सेतु निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा इसका परीक्षण किया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को चिट्ठी जारी करने का निर्देश दिया। व्यापार प्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान समय में शहर में विभिन्न स्थानों पर पाइप के लीकेज होने से गंदे पानी की आपूर्ति का मामला उठाया तो जिलाधिकारी ने जलकल विभाग के जेई को 2 दिन के अंदर पाइपों की मरम्मत कराकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसी तरीके से व्यापार प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट को जोड़ने वाली सभी सड़कों की मरम्मत कराने सहित अन्य मामले उठाए गए।जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीआर‌ओ त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद के व्यापारी मौजूद थे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment