Ballia
Ballia News: टेंडर पाने की लिए हंगामा, विकास पर ब्रेक
बलिया: एक बार फिर बलिया के लोक निर्माण विभाग में टेंडर को लेकर हंगामा करने, अधिकारी पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के हनुमानगंज-शंकरपुर चौड़ीकरण से जुड़े टेंडर का है। मिली जानकारी के मुताबिक 72 घंटे में टेंडर खुलने का नियम है टेंडर डालने के एक माह होने को है लेकिन अब तक टेंडर नहीं खुला है। सूत्रों की माने तो सफेद पोस के दबाव में अधिकारी टेंडर नहीं खोल रहे हैं वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पर सफेद पोश के नाम पर दबंग ठेकेदार टेंडर को अपने कब्जे में लेने के लिए निरस्त करने का दबाव बना रहे है नतीजन टेंडर खुलने में देरी हो रही है। सूत्रों की माने तो सड़क चौड़ी करण का टेंडर करोड़ो रूपये का है। जब तक टेंडर खुलेगा नही तब तक अन्य टेंडर की प्रक्रिया बढ़ेगा नही। नतीजन राजस्व के नुकसान के साथ विकास कार्य पर भी ब्रेक लगा गया है।
Via
Ballia
Post a Comment