24 C
en

Ballia News: स्वामी प्रसाद का पद से स्तीफा सिर्फ ड्रामा-ओपी राजभर


बलिया: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव पद से इस्तीफे को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ड्रामा बताया है। ख़बर बलिया जनपद के करनई गाँव में एक शादी समारोह में आये सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये  इस्तीफा एक ड्रामा है। क्योंकि अखिलेश जी के इशारे पर लम्बे समय से स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। जबकि बाबा साहब अम्बेडकर जी ने संविधान में जो व्यवस्था दी है। ये लोग संविधान को नहीं मानते। संविधान को मानते तो इस तरह कि टिप्पड़ी नहीं करते और आज जो इन्होने संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है एम एल सी तो बने रहेंगे। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज इन्होने इस्तीफा दे दिया है इस्तीफा कल मंजूर भी कर लिए जायेंगे और परसो फिर बना भी दिए जायेंगे ये भी तो हो सकता है लेकिन एम एल सी से इस्तीफा दें तब मानुगा कि वास्तव में ये दोनों मिले हुए नहीं है। एम एल सी से इस्तीफा नहीं दिए तो मानूंगा कि ये मिले हुए हैं ।
वहीं अखिलेश यादव द्वारा शिव मंदिर का उद्घाटन और पूजा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश जी अपरिपक्व नेता है इस बात को शिवपाल जी भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि शंकर भगवान कहिये चाहे कृष्ण कहिये चाहे राम कहिये अल्ला कहिये।  महात्मा गाँधी जी ने लिखा है कि ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान तो अल्ला कहो ईश्वर कहो सब एक हैं. आप कृष्ण को मानोगे शंकर भगवान को मानोगे लेकिन राम को नहीं मानोगे इसका मतलब कि आप संविधान को नहीं मानोगे। ओम प्रकाश राजभर ने किसानो के आंदोलन पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कि जब चुनाव आता है तो विरोधी पार्टी द्वारा झोरा में अनाज भर दिया जाता है कि चलो चिल्लाओ तो ये सब विरोधियो कि साजिस है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment