24 C
en

Ballia: आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का नाश होगा-AAP जिला अध्यक्ष


आज आम आदमी पार्टी बलिया के जिला कार्यालय पर जिले के पदाधिकारीयों की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बताया की इंडिया गठबंधन मे रहकर कर कैसे चुनाव लड़ना है,  कैसे मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में हराना है,  इस पर चर्चा हुई।  इसके साथ-साथ संगठन विस्तार तथा तथा सदस्यता अभियान कर पार्टी को  मजबूत करने पर भी विशेष चर्चा हुई। सुशांत राज भारत ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को समाप्त करने पर लगी हुई है, जिस प्रकार जांच एजेंटीयों का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है इस क्रिया के प्रति जनता प्रतिक्रिया करेगी और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का नाश होगा और उनकी सरकार जाएगी। इसके बाद पुनः संविधान स्थापित होगा और जनता का राज आएगा। भारत की शीर्ष जांच एजेंसियां भ्रष्टाचारियों को भाजपा में पहुंचा रही है और क्रांतिकारियों को जेल पहुंचा रही हैं । जांच एजेंसी का इस प्रकार का दुरुपयोग इमरजेंसी की याद दिलाता है। आज के इस कार्यक्रम में जिला महासचिव सर्वदमन कुमार जायसवाल, प्रदेश महिला सचिव उषा राय , मुकेश कुंवर, मुकेश कुमार सोनी,  रामदरश यादव , बिपिन तिवारी, छोटेलाल चौरसिया , सत्येंद्र नाथ वर्मा , विनोद जी , राजकुमार मौर्य, आशुतोष पाठक, विजय कुमार राजभर ,शुगन लाल यादव योगेश कुमार खरवार, बिहारी लाल यादव,  दुर्गेश कुमार यादव, प्रिंस यादव, अमरेश लाल यादव,  आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment