Ballia
Ballia: दलाल ने खोला पोल, 65 लाख देकर बने है सीएमओ, सीएमओ ने कर दी लाइव ऑपरेशन
बलिया: बलिया जिला चिकित्सालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां आर्थिक रूप से कमजोर एक मरीज ने सीएमओ से अपना इलाज कराने की गुहार लगाई ।सीएमओ ने मरीज को जिला चिकित्सालय के एक डॉक्टर के पास भेजा ।जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बजाय ब्लड सैंपल की जांच लिख दी ।जांच लिखते ही वहां मौजूद पैथोलॉजी के दलाल मरीज को अपने पैथोलॉजी लेकर चला गया। जहां दलाल ने उससे 450 रुपये जांच के नाम पर मांगा। मरीज ने इस बात की शिकायत जब सीएमओ से की तो सीएमओ मरीज के साथ सीधे प्राइवेट पैथोलॉजी में पहुंच गए। पैथोलॉजी में पहुंचते ही हड़कंप मच गया लेकिन सीएमओ पैथोलॉजी से जुड़े उसे व्यक्ति को सीएमएस के ऑफिस ले आए जहां चिकित्सक को भी बुलाया गया और जमकर डांट लगाई।पीड़ित मरीज का कहना है की जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के चैंबर्स के पास दलालों का जमावड़ा रहता है जो मरीजो का जमकर आर्थिक शोषण करते हैं। वहीं बलिया के सीएमओ का कहना है कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी ।साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए ऐसे लोगों का चिंहित किया जाएगा जो बार-बार डॉक्टर के चैंबर्स के पास घूमते हैं। वही कहा कि पैथोलॉजी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वही पैथोलॉजी से जुड़े लोगों का कहना है की फर्जी रजिस्ट्रेशन बिना रजिस्ट्रेशन के मैं पैथोलॉजी इस तरीके से चला रहा हूं जैसे जनपद में तमाम फर्जी पैथोलॉजी चल रही है क्योंकि बलिया के सीएमओ खुद 65 लख रुपए देकर सीएमओ बने हैं। इस बयान से यह साफ साबित हो जाता है कि बलिया में स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से ऐसे सेंटरों को सह देता है नतीजन तमाम पैथोलॉजी और नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग इनसे अवैध धनउगाही भी करता है। बिना लाइसेंस के स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सेंटर चलाने के नाम पर अवैध धनउगाही जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया के जिला अस्पताल में देखने को मिला। जब सीएमओ साहब डॉक्टर और दलाल को एक साथ फटकार लगाई।
Via
Ballia
Post a Comment