24 C
en

Bahraich News: सीमा पर जल्द आकार लेगा भारत-नेपाल मैत्री द्वार

 Bahraich News: सीमा पर जल्द आकार लेगा भारत-नेपाल मैत्री द्वार




नेपाल सीमा पर शुरू हुआ मैत्री द्वार का निर्माण



बहराइच जिले में रूपईडीहा कस्बे से भारत-नेपाल की सीमा पर 643.28 लाख की लागत से इंडो-नेपाल मैत्री द्वार के निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए रुपया 321.64 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। तहसील नानपारा के कस्बे रुपईडीहा में बाराबंकी-बहराइच-रुपईडीहा राष्ट्रीय मार्ग के अन्तिम चौनेज में प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य होना है। प्रवेश द्वार के लिए आवश्यक भूमि को भू-स्वामी से आपसी समझौते के आधार पर क्रय किया जा चुका है। प्रवेश द्वार कार्य का अनुबंध गठन प्रक्रियाधीन है। अनुबंध गठन के छह माह की अवधि के अंदर प्रवेश द्वार का निमार्ण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रवेश द्वार के निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि प्रदेश के पड़़ोसी देशों/राज्यों से आने वाले पर्यटकों/नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि का निर्माण हो सके। डीएम ने बताया कि सीमा पर चिकित्सालय, स्कूल/कालेज, किसान मंडी, पर्यटन, मनोरंजन आदि की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों, बाज़ारों, हास्पिटल एवं बस स्टैंड आदि को भी अपग्रेड किया जाएगा। जिससे आम जनमानस, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सीमा पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment