Bahraich news: गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ ,मचा हड़कंप राजकीय हथिनी जयमाला और चंपाकली ने की गन्ने के खेतों की कांबिंग मौके पर पहुंचे वनकर्मी ग्रामीणों को किया जागरूक
गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ ,मचा हड़कंप
राजकीय हथिनी जयमाला और चंपाकली ने की गन्ने के खेतों की कांबिंग
मौके पर पहुंचे वनकर्मी ग्रामीणों को किया जागरूक
बहराइच जिले के कतर्निया घाट के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा बिहारी पुरवा के गन्ने के खेतों में देर शाम तेंदुआ देखा गया इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अपने शावकों के साथ तेंदुआ घूम रहा है जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में है इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिहारीपुरवा गांव के पास स्थित इलियास के खेत में एक तेंदुए को भी देखा गया जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद को दी गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार से बात की
वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया मौके पर वनकर्मी अब्दुल सलाम और विनोद सिंह वाचर के साथ राजकीय पशु हथिनी जयमाला और चंपाकली के साथ महावत मोहर्रम अली ,विनोद ,इरशाद अली को भेजा गया है जिनके द्वारा गन्ने के खेतों की कांबिंग भी की गई है इसके साथ-साथ ग्रामीणों को गन्ने के खेतों में समूह के साथ ही जाने को बोला गया है
वही मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने बताया कि तेंदुए के होने के सूचना पाकर मौके पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया और वनकर्मी आए इसके साथ-साथ पालतू हथिनी चंपाकली और जयमाला के साथ गन्ने के खेतों की कांबिंग भी की गई है क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक तेंदुए के संग उसके शावकों भी नजर आए हैं जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है
मौके पर बिहारी पुरवा गांव के ग्रामीण सियाराम, गंगाराम ,बनवारी ,राजेंद्र ,चरण दास ने बताया कि रात होते ही गांव के समीप तेंदुआ चहलकदमी करने लगता है जिससे बच्चों और पालतू पशुओं पर हमले के आशंका भी बढ़ रही है गांव में देर रात अंधेरा हो जाता है इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वन विभाग व ग्राम प्रधान से सोलर लाइट की भी मांग की है
Post a Comment