Bahraich news: जमीनी विवाद में युवक को तमंचे से मारी गोली,लखनऊ रेफर।
जमीनी विवाद में युवक को तमंचे से मारी गोली,लखनऊ रेफर।
पुलिस ने साले बहनोई पर दर्ज किया केस,एसपी ने घटना का लिया जायजा।
मिहींपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मझरा गांव निवासी युवक पर शनिवार देर शाम को साले व बहनोई ने जमीनी विवाद में तमंचे से फायरिंग कर दी।जिससे युवक घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।एसपी ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है। ज्ञात हो कि कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझरा निवासी अनीस पुत्र मोहम्मद शरीफ का जमीनी विवाद गांव निवासी मनीराम से चल रहा है।शनिवार शाम सात बजे के आसपास अनीस गांव से निकल रहा था।पहले से घात लगाए बैठे मनीराम ने अपने साले बाबू राम निवासी नौबना गांव की मदद से घेर लिया। इसके बाद अवैध तमंचा से अनीस पर फायरिंग कर दी। जिससे अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी मिहींपुरवा पहुंचाया गया।जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसआई गजेंद्र पांडेय के साथ घायल को लखनऊ भेजा गया है।उधर कोतवाल अमितेंद्र कुमार द्वारा घटना की जानकारी एसपी वृंदा शुक्ला को दी।एसपी ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया।कोतवाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।कोतवाल ने बताया कि छर्रे छूकर चले गए हैं।अब इलाज के बाद सेहत में सुधार हो रहा है।
Post a Comment