Bahraich news :सात दिवसीय श्री गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ गायत्री महायज्ञ क्या हुआ समापन
सात दिवसीय श्री गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन
पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ गायत्री महायज्ञ क्या हुआ समापन
मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा कस्बे के श्रीराम जानकी मन्दिर परिसर स्थित श्री वेद माता गायत्री मंदिर परिसर में सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । गायत्री परिवार की तरफ से 8 फरवरी से लगातार सात दिवसीय पांच कुंडीय यज्ञ चल रहा था । यज्ञ मे प्रज्ञा पुराण कथा, यज्ञ हवन, अन्नप्राशन संस्कार, विद्या संस्कार, नामकरण संस्कार आदि कार्यक्रम चलते रहे । इस दौरान सनातन श्रद्धालु जन जागरण कार्यक्रम भी किया गया । यज्ञ के आखिरी दिन काफी संख्या क्षेत्र के सनातनी प्रेमी उपस्थित रहे । बुधवार को यज्ञ में पूर्णाहुती के बाद विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया । गायत्री महायज्ञ के आयोजन में गायत्री मंदिर के पुजारी व परिवाजक सत्यव्रत सिंह मौर्य, शिव शंकर सिंह, बैजू मद्धेशिया, राम कुमार, सदाशिव उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, बजरंग सेना के हेमन्त वर्मा आदि सक्रिय रहे ।
Post a Comment