24 C
en

Bahraich news : जलिहा गांव में ढाई वर्ष के बालक पर तेंदुए ने किया हमला कतर्नियाघाट के धर्मापुर रेंज के जलिहा गांव का मामला

 जलिहा गांव में ढाई वर्ष के बालक पर तेंदुए ने किया हमला


वन विभाग ने बालक के परिजनों को दी आर्थिक मदद


कतर्नियाघाट के  धर्मापुर रेंज के जलिहा गांव का मामला


डीएफओ ने बताया तेंदुए से बचाव हेतु ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक




बहराइच जिले के कतर्निया घाट के धर्मापुर रेंज अंतर्गत आने वाले जलिहा गांव में ढाई वर्षीय सलमान पुत्र कुन्नू पर  रात 7 बजे अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया बालक घर के पास नल पर पानी पीने गया था बालक के चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और इस दौरान तेंदुआ बालक को छोड़ कर जंगल की और भाग गया

 वहीं गंभीर रूप से घायल बालक को परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया जहां पर गंभीर रूप से घायल बालक का इलाज किया जा रहा है


तेंदुए के हमले में घायल बालक के परिजनों के द्वारा ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर वन विभाग का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वन विभाग के कोई भी कर्मचारी नहीं आया 

ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना डीएफओ बी शिव शंकर को दी गई डीएफओ के आदेश पर वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और  बालक के परिजनों को पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजडा लगाने की मांग की है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment