24 C
en

Bahraich News: युवक को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार

 Bahraich News: युवक को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार





मिहींपुरवा (बहराइच)। मुर्तिहा क्षेत्र में शनिवार रात जमीन के विवाद में युवक को गोली मारने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है



मुर्तिहा के ग्राम मंझरा निवासी अनीस (38) का नौबना निवासी मनीराम से एक जमीन खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि विवाद के चलेत शनिवार रात मनीराम ने अपने बहनोई बाबूराम व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शनिवार रात अनीस को घर लौटते समय घेरकर गोली मार कर दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल अनीस को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया


मुर्तिहा पुलिस ने अनीस के परिजनों की तहरीर पर मनीराम, उसके बहनोई बाबूराम व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों में मनीराम को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अमितेन्द्र ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment