Bahraich News: विशेश्वरगंज में अवैध अस्पताल सील, संचालक पर केस
Bahraich News: विशेश्वरगंज में अवैध अस्पताल सील, संचालक पर केस
बहराइच
अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए गठित टीम ने शुक्रवार को विशेश्वरगंज व पयागपुर में जांच की। इस विशेश्वरगंज में एक अवैध अस्पताल को टीम ने सील कर दिया। इसके साथ झोलाछाप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर, पयागपुर में टीम के पहुंचने पर एक अस्पताल संचालक भाग निकला। उस पर सीएमओ ने केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
टीम में शामिल डिप्टी सीएमओ पीके बांदिल, संजय सोलंकी व पयागपुर के नायब तहसीलदार महबूब अंसारी, सीएमओ कार्यालय के अरुण श्रीवास्तव और सीएचसी अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी ने विशेश्वरगंज के ग्राम बसनेरा के रामायण पुरवा में एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान पता चला कि अस्पताल बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा है। अस्पताल चलाने वाले पीके यादव, भूपेश श्रीवास्तव व रंजीत सिंह के पास कोई डिग्री नहीं मिली। अस्पताल में कई मरीज भी मिले।
इस अस्पताल के बारे में स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों विशेश्वरगंज सीएचसी अधीक्षक से शिकायत की थी। जांच के बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद टीम पयागपुर स्थित एक अस्पताल पर पहुंची। टीम को देखते हुए संचालक अस्पताल बंद कर मौके से भाग गया। इस अस्पताल संचालक के खिलाफ सीएमओ ने केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ.राजेश ने बताया कि विशेश्वरगंज में अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। झोलाछाप के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। पयागपुर में अवैध अस्पताल को बंद कर संचालक पर केस दर्ज कराया जाएगा।
Post a Comment