24 C
en

Bahraich news : गर्भ में बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, महिला चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप

 Bahraich news  : गर्भ में बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, महिला चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप  



 बहराइच


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला के बच्चे के गर्भ में मौत हो गई।। इसको लेकर महिला के परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य में जांच की सुविधा न होने की बात कह कर बिना इलाज के ही वापस कर दिया। जिसके चलते पेट में ही बच्चा की मौत हो गई।


पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी खुशबू जायसवाल पति नीरज जायसवाल गर्भवती थी। उनके पेट में 8 माह से अधिक का बच्चा था। खुशबू का कहना है कि वहदिसंबर माह से निरंतर सामुदायिक स्वास्थ्य में जांच के लिए आ रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक द्वारा बिना जांच के ही उसे वापस किया जा रहा था। उसका कहना है कि महिला चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य ने सुविधाएं उपलब्ध न होने का हवाला देकर वापस किया गया। जिसके चलते समय से न जांच हो सकी और न ही रिपोर्ट मिली। शुक्रवार सुबह महिला पूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ गई। महिला चिकित्सक ने फिर सुविधा न होने की बात कह कर वापस कर दिया। इस पर महिला के पति ने बाहर अल्ट्रासाउंड जांच कराया तो उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। जबकि महिला की हालत खराब होने लगी। इस पर महिला के परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी स्वास्थ्य कर्मियों के हिलावली को लेकर नाराज दिखे। महिला ने इसकी शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से की है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment