Bahraich News: युवक को चोर समझ पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर पीटा
Bahraich News: युवक को चोर समझ पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर पीटा
महसी (बहराइच)। हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुरवा के मरवट में शुक्रवार रात घूम रहे एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। हाथ-पैर बांधकर उसकी डंडों से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने युवक को मनोरोगी बताते हुए उसके परिजनों के हवाले कर दिया
ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब दो बजे मरवट निवासी बसंती देवी के घर के एक युवक सदिंग्ध हालत में घूमते दिखा। उसे चोर समझते हुए ग्रामीणों ने शोर मचाया तो कई लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। चोर समझते हुए ग्रामीणों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और पिटाई की। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक के हाथ-पैर बंधे होने के साथ कुछ ग्रामीण हाथों में डंडा लिए दिख रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक की पहचान गंगापुरवा निवासी नसीम के रूप में हुई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सरोज ने बताया कि ग्रामीणों ने कोई तहरीर नहीं दी है। युवक के परिजन व ग्रामीणों ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कार्रवाई न करने की बात कही है। इसके बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया
Post a Comment