24 C
en

Bahraich news : सुजौली रेंज के कठौतिया में हाते में बंधे पालतू मवेशी के लिए काल बना तेंदुआ देर रात हाते में घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निशाना

 हाते में बंधे पालतू मवेशी के लिए काल बना तेंदुआ


देर रात हाते में घुसकर तेंदुए ने पालतू मवेशी को बनाया निशाना




कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के कठौतिया गांव का मामला



बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है इस दौरान जंगल से निकलकर हिंसक जानवर लगातार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं


कतर्निया घाट के सुजौली रेंज के कठौतिया गांव निवासी जटाशंकर तिवारी के हाते के अंदर बंधे पालतू मवेशी बछड़े को तेंदुए ने देर रात घर के अंदर घुसकर निवाला बना लिया 

इस दौरान जटाशंकर तिवारी ने बताया कि 1 साल पहले भी उनके पालतू मवेशी को तेंदुए ने निवाला बना लिया था और अब पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में है मामले की सूचना तत्काल वन क्षेत्राधिकारी सुजौली रोहित यादव को दी गई मौके पर वनकर्मी राम दुलारे और वाचर सूरज शुक्ला पहुंचे हैं और ग्रामीणों को तेंदुए से बचाव हेतु जागरूक भी किया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment