Bahraich news:जंगली हाथी ने सरसों और गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान ग्रामीण और गज मित्रों के हांका लगाने पर जंगल में भागा जंगली हाथी कतर्नियाघाट निशानगाड़ा रेंज के आजमगढ़ पुरवा गांव में जंगल से सटे खेतो का मामला
जंगली हाथी ने सरसों और गेहूं की फसल को पहुंचाया नुकसान
ग्रामीण और गज मित्रों के हांका लगाने पर जंगल में भागा जंगली हाथी
कतर्नियाघाट निशानगाड़ा रेंज के आजमगढ़ पुरवा गांव में जंगल से सटे खेतो का मामला
जंगली हाथी ने सोमवार की रात निशानगाड़ा क्षेत्र के गांव आजमगढ़ पुरवा में खेतों में घुसकर गेहूं और सरसो फसल को रौंद दिया
आजमगढ़ पुरवा और मटेही निवासी शशिकांत,राम प्रसाद और वीरेंद्र ने बताया की गेहूं और सरसों की फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है
जंगली हाथी के आतंक के चलते शशिकांत की गेहूं की फसल और रंभा देवी की सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है
वही जंगली हाथी की खेतों में पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर गजमित्र रंभा देवी , मुनाकी देवी और विनीता भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जंगली हाथी को जंगल की और खदेड़ दिया
इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया की आए दिन जंगली हाथी गन्ना, सरसों ,गेहूं, धान की फसलों को नुकसान पहुंचाता है ने वन विभाग से हाथी के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलाने तथा जनहानि की आशंका को समाप्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है
मामले पर वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा रेंज राधेश्याम ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के वाचर रमेश और पंकज मौके पर पहुंचे हैं
Post a Comment